बागेश्वर। मिठाई और खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए दीपावली त्यौहार के अवसर पर आयुक्य खाद्य संरक्षा उत्तराखण्ड एवं जिला अधिकारी बागेश्वर के द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में बागेश्वर शहर और कांडा रीमा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान संदेह के आधार पर खाद्य प्रतिष्ठानों, मॉल से घी के दो, नमकीन का एक , दाल का एक, चीनी का एक, मिठाई के दो, तेल के एक, मिश्री का एक , दही का एक तथा दूध का एक कुल 11 नमूने जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। नमूना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नमूना जांच परिणाम FSSA 2006 के मानकों के अनुरूप नहीं आने पर संबंधित खाद्य विक्रेताओ और निर्माता कंपनियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में FSSA 2006 की सुसंगत धराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस दौरान खाद्य विक्रेताओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित मिठाई को ही विक्रय करने के निर्देश दिये गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में अभिहित अधिकारी बागेश्वर ललित मोहन पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेन्द देव, जीवन धोनी आदि मौजूद रहे।
Related Posts
छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती
- कुर्मांचल न्यूज़ डेस्क
- June 24, 2024
- 0