बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर आर घोडके (IPS) महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर के परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का मान- प्रणाम करते हुए उन्हें सलामी दी गई, तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ स्वयं भी रनिंग करते हुए अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया गया। परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट ,स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया साथ ही SLRआ रायफल को खोलने-जोडने का अभ्यास कराया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया एवं गार्द कमांडर को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महोदय के निर्देशन में पुलिस में एकता/अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी थाना/शाखा/पुलिस कार्यालय/पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।