टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के भौंन गांव में दिनदहाड़े एक गुलदार ने नौ वर्षीय बालिका पूनम को अपना शिकार बना लिया। पूनम स्कूल से घर लौटकर भोजन करने के बाद आंगन में आई थी जब गुलदार ने झाड़ियों से निकलकर उस पर हमला कर दिया और उसे घसीट कर ले गया। बालिका का अधखाया शव देर शाम घर के पास झाड़ियों में मिला, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय निवासियों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।
हिंदाव पट्टी के भौंन गांव में गुलदार द्वारा नौ वर्षीय बालिका पूनम को निवाला बनाने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम और क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह मौके पर पहुंचे। विधायक ने आश्वासन दिया है कि गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शूटर दल भेजा जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।