आयुर्विघा शिविर में 206 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ निष्ठा शर्मा कोहली के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग के राष्ट्रीय आयुष मिशन कार्यक्रम के तहत आयुर्विद्या शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 206 बच्चों को लाभान्वित किया। जिसमें 139 बालक और 67 बालिकाएं मौजूद रही।

शिविर में उपलब्ध कराई गई प्रचार सामग्री जैसे स्टैंडी एवं बैनर का इंस्टालेशन किया गया। परिचय के उपरांत बच्चों को योग अनुदेशक बालकृष्ण की ओर से योगसत्र का लाभ दिया गया।आयुर्वेद के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां डॉ. ऐजल पटेल की ओर से बच्चों को प्रदान की गई। पेन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध वीडियो का प्रदर्शन किया गया। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों को शिक्षाप्रद आयुर्वेद के प्रचार प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। फार्मेसी अधिकारी नीलम खत्री ने रोपित किए। पौधों के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। बच्चों को पौधारोपण का महत्व समझाया गया। अंत में विद्यालय के बालक और बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने फीडबैक के माध्यम से चिकित्सालय परिवार की ओर से आयोजित शिविर के लिए आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News