देहरादून-हल्द्वानी के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा, सफल रहा ट्रायल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। लंबे इंतजार व मौसम की आंख मिचौली के बाद गरुड़ के मेलाडुंगरी हेलपैड में आखिरकार हेली सेवा का ट्रायल सफल रहा। इंजीनियरिंग की टीम ने निरीक्षण के बाद उड़ान के लिए हरी झंडी दे दी है। अब पांच मार्च से हल्द्वानी व देहरादून के लिए नियमित उड़ान उड़ेगी। ट्रायल देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ रही। अब लोग हेली सेवा का आंनद लेने के लिए आतुर हैं।

मालूम हो कि गरुड़ में 28 मार्च को हेली सेवा का ट्रायल होना था, लेकिन मौसम के चलते ट्रायल नहीं हो पाया। सोवार को ट्रायल के लिए हैरीटेज की टीम पहुंची। हेलीकॉपअर लेकर ट्रायल टीम ने हेलीपैड का निरीक्षण किया। टीम में शामिल ऑपरेशन मैनेजर अभिलाष पटवाल, इंजीनियरिंग टीम के सदस्यों में मधु रमन, सुमित, कृष्णा मौलवा, योगेश सुयाल, विंग कॉर्डिनेटर विशाल चौधरी, आलोक रंजन, दिलीप चावड़ा आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रायल हेतु पहुंची टीम ने उड़ान की स्वीकृति दे दी है। संभावित उड़ान पांच मार्च से नियमित तौर पर शुरू कर दी जाएगी।

वही विधायक पार्वती दास ने हेली सेवा के सफल ट्रायल पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के लोगों के लिए यह दिन स्वर्णिम दिन है। अब यहां पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी। जिले में बागनाथ मंदिर,बैजनाथ मंदिर, कौसानी, पिंडारी ग्लेशियर, कोट भ्रामरी मंदिर, बैजनाथ झील जैसे अनेक स्थान हैं। उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून से बागेश्वर के बीच हेली सेवा से एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो वही हमारी मातृशक्ति जो उत्पाद बना रही है उनको भी निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही हम सबके जीवन मे एक बेहतर बदलाव लाने का काम भी यह सेवा करेगी।

Breaking News