भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनाँक 04.07.2024 को अपरान्हः 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कही-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तकम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनाँक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत तहसील कपकोट / उपतहसील शामा आपदा के प्रति संवेदनशीलता के दृष्टिगत कपकोट अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनाँक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें। मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को निर्देशित किया जाता है. कि तहसील कपकोट अन्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थानों में उक्त आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेगें। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।