भारी बारिश अलर्ट के चलते बागेश्वर में एक अगस्त को छुट्टी

खबर शेयर करें -

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 31 जुलाई 2024 को अपरान्ह 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर जिले में 1 अगस्त 2024 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इस चेतावनी के तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त 2024 (बृहस्पतिवार) को बागेश्वर जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। चेतावनी की अवहेलना की दशा में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस घोषणा से जिले के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, जिससे बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News