बागेश्वर। श्री श्याम सखा परिवार बागेश्वर द्वारा खाटू श्याम जन्मोत्सव और एकादशी के अवसर पर शिव मूर्ति परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया और “खाटू श्याम बाबा की जय” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने शांति और श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर समिति सदस्यों व स्वयंसेवकों ने सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। उद्देश्य समाज में भक्ति, सेवा, सहयोग और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देना है। भक्तों ने बाबा श्याम से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
आयोजकगण:
हर्षित गोयल, ऋतिक रस्तोगी, विकास अग्रवाल, अंकित गोयल, सचिन रस्तोगी, महेन्द्र अग्रवाल एवं अन्य सदस्य।
आयोजकों ने बताया कि यह परंपरा आगे भी निरंतर श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी रहेगी।
