लोअर पीसीएस और एफआरओ में अच्छा स्कोर करना है, तो इन आठ बिंदुओं पर करें फोकस

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में यूकेपीएससी के पूर्व प्रस्तावित कैलेंडर की माने तो राज्य में जल्द ही मई महीने में उत्तराखंड नायब तहसीलदार और एफआरओ के एग्जाम होने हैं. इस समय कई अभ्यर्थी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. अगर आपने भी इस दोनों एग्जाम के लिए एप्लाई किया है. तो बचे हुए एक महीने में आप इन आठ बिंदुओं पर फोकस कर करते हैं. आयुष कॉम्पिटिटिव क्लासेस के संचालक पंकज कांडपाल ने बताया कि अगर एग्जाम 11 मई और 18 मई की तारीख में हुए, तो ये आठ महत्वपूर्ण बिंदु आपके काम आ सकते हैं. यह दोनों एग्जाम कुल 150 प्रश्न के होंगे. एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको रोजाना दो घंटे रीजनिंग पर ध्यान देना चाहिए (1-1 घंटे सुबह शाम ) यहां से 50 प्रश्न आने की संभावना है, छह महीनें का करंट अफेयर्स अच्छे से तैयार कर लें (मार्च 2025 तक का ) यहां से 15 प्रश्न बन सकते हैं. नया टॉपिक पढ़ने से अच्छा जो पढ़ चुके हैं, उसे अच्छे से तैयार करें, आसान प्रश्नों को गलत करने से बचें. रोजाना उत्तराखंड को दो घंटे का समय दें. यहां से लगभग 35-40 प्रश्न (UKPSC के लिए केवल परीक्षा वाणी पर ही फोकस करें. इंडियन इकॉनमी, इंडियन जियोग्राफी और इंडियन पॉलिटी से रिवीजन शुरू करें. यहां से 20-25 प्रश्न बनेंगे. हर सप्ताह तीन “UKPSC PYQ” जरूर सॉल्व करने का प्रयास करें. टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें, नेगेटिव खबरों से दूर रहें(जैसे पंचायत चुनाव हैं तो एग्जाम टलेगा) आदि बिंदुओं पर फोकस करते हुए एग्जाम की तैयारी करें. इस तरीके से 1 महीने फोकस रहने से निश्चित ही आपका एग्जाम में अच्छा स्कोर होगा.

Breaking News