बागेश्वर में उत्तराखंड बंद को लेकर दिखे दो मत, बाजार बंद को लेकर अलग-अलग दावे

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। अंकिता भंडारी मामले में न्याय की मांग को लेकर किए गए उत्तराखंड बंद के आवाहन पर जिला बागेश्वर में बाजार बंद को लेकर दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आईं। एक ओर सामाजिक संगठनों ने इसे व्यापक समर्थन बताया, वहीं व्यापार संघ ने इसे सामान्य रविवार की स्थिति करार दिया।

संघर्ष वाहिनी बागेश्वर के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ नगर बाजार बंद करने का आह्वान किया। उनका दावा है कि नगर क्षेत्र में लगभग 1600 दुकानें हैं, जिनमें से केवल सब्जी और मिठाई की करीब 20 दुकानें ही खुली रहीं, जबकि शेष दुकानदारों ने बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

वहीं, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज जोशी एवं प्रदेश व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश सोनी का कहना है कि बागेश्वर में रविवार को बाजार पूर्व से ही आंशिक रूप से बंद रहता है। उनके अनुसार सामान्यतः रविवार को करीब 75 प्रतिशत दुकानें बंद रहती हैं और 25 प्रतिशत दुकानें खुली रहती हैं। उनका कहना है कि आज भी बाजार में वही सामान्य स्थिति देखने को मिली और इसे बंद का असर नहीं माना जा सकता।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News