स्यूनी गांव में तेंदुए ने बैल को निवाला बनाया, ग्रामीणों में भय का माहौल, पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। स्यूनी गांव में तेंदुए की धमक बढ़ती जा रही है। तेंदुए की धमक से ग्रामीण भय में हैं। गांव में तेंदुए ने बैल को अपना निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। स्यूनी निवासी गोविंद सिंह का बैल गांव के समीप के जंगल में अन्य जानवरों के साथ चारे का चुगान करने गया था। तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने बैल पर हमला कर दिया। हमले से घायल बैल की मौके पर ही मौत हो गई। एक वर्ष पहले भी ग्रामीणों गोविंद की चार बकरियाें को तेंदुए ने मार डाला था। क्षेत्र के समाजसेवी दीप चंद्र जोशी, ग्रामीण गोविंद सिंह, ललित सिंह, आनंद सिंह ने गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़े की मांग की है।

वनक्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके का मुआयना करने गई थी। टीम की रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित ग्रामीण को मानव वन्यजीव संघर्ष राहत नियमावली के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News