बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम पाल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है

खबर शेयर करें -

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान/ चेतावनी के अनुसार 07 जुलाई को उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने जनपद अन्तर्गत आम जनमानस व पर्यटकों से अनावश्यक आवाजाही नही करने की अपील करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की अनावश्यक आवाजाही को नियन्त्रित किये जाने के साथ-साथ नदी, सवेदनशील नालों/गधेरों के निकटवर्ती इलाकों में निवासरत आम जनमानस को नदी किनारे / संवेदनशील स्थानों में न जाने के लिए पी०ए० सिस्टम के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने फील्ड स्तरीय कर्मचारियों को अलर्ट में रखने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की आपदा/दुर्घटना की स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News