बागेश्वर: मानस खंड योजना के तहत बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बैजनाथ-बागेश्वर मोटर मार्ग के बागेश्वर प्रभाग में किमी 19.500 से 21.000 तक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण, सुधारीकरण और 1.5 लेन में चौड़ीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर कुल ₹1,80,14,021 (एक करोड़ अस्सी लाख चौदह हजार इक्कीस रुपये) की लागत आएगी। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत यह कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा होने से न केवल आवागमन में सुगमता बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए 1.5 लेन चौड़ी सड़क ग्रामीणों और यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक श्रीमती पार्वती दास के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक द्वारा लगातार क्षेत्रीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्या, जिला महामंत्री श्री संजय परिहार, मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार मेहता, नगर मंडल अध्यक्ष श्री विवेक तिवारी, श्री राजेंद्र परिहार, खड़क टंगड़िया, नंदन रावत, आदर्श कठायत, दमोड़र जोशी, पंकज मेहता, दरपान बिष्ट, ग्राम प्रधान ड्यांगड़ सहित विभागीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि सड़क निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
