आपदाओं के डेटा बेस बनाने और रिस्पांस टाइम के अध्ययन के निर्देश दिए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। यूएसडीएमए स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में आज अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनंद स्वरूप ने विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने आपदाओं के डेटा बेस बनाने और रिस्पांस टाइम के अध्ययन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अध्ययन से अच्छे कार्यों को अन्य स्थानों पर नजीर के तौर पर लागू किया जा सकेगा। 

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में हुई बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आपसी सामंजस्य और तालमेल पर जोर दिया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के दौरान आने वाली चुनौतियों और गैप्स का पता लगाकर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ने सेटेलाइट फोन के जरिये डीडीएमओ चमोली तथा उत्तरकाशी से बंद मोटर मार्गों की जानकारी ली और कृषि विभाग को अतिवृष्टि के कारण होने वाली क्षति का ब्योरा गूगल शीट पर अपडेट करने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News