बागेश्वर। कोतवाली बागेश्वर में वाहन चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर स्कूटी चालक पर कार्रवाई की गई। स्कूटी संख्या UK02B 1653 को पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वाहन चालक मात्र 15 वर्ष का नाबालिक है। जिस पर वाहन स्वामी अजय कुमार निवासी जिला रामपुर हाल निवासी स्टेशन रोड बागेश्वर को बुलाकर नाबालिक को वाहन स्वामी के सुपुर्द किया गया। नाबालिग को वाहन देने के खिलाफ स्वामी का 25000 का चालान कर स्कूटी को सीज किया।
इस दौरान वाहन स्वामी को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना देने की हिदायत दी गई।