हल्द्वानी हमले के विरोध में पत्रकारों ने जताई नाराजगी, कहा राज्य में लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) ने गुरुवार को बागेश्वर में जिलाधिकारी आकांक्षा कोडे के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। एनयूजे के जिलाध्यक्ष शंकर पांडे के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने मांग की कि हल्द्वानी हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए।

पत्रकारों ने बताया कि हाल ही में हल्द्वानी के ऊँचापुल क्षेत्र में नजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की लाइव कवरेज कर रहे जेजेएन न्यूज के संवाददाता दीपक अधिकारी पर दिनदहाड़े दबंगों ने जानलेवा हमला किया। वर्तमान में दीपक अधिकारी एक निजी अस्पताल में उपचाररत हैं। पत्रकारों ने कहा कि यह केवल एक घटना नहीं है, इससे पहले भी आरोपी अनिल चौहान और अजीत चौहान ने पत्रकार सचिन जोशी पर हमला कर रिवॉल्वर तान दी थी। पत्रकारों का कहना है कि राज्य में लगातार हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं। हम भय और असुरक्षा के माहौल में काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर संवेदनशील नहीं दिख रही है।

एनयूजे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हल्द्वानी हमले के पीड़ित पत्रकार को आर्थिक सहायता दी जाए और पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हमले रोके जा सकें। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रदेश सचिव जगदीश उपाध्याय, घनश्याम जोशी, कमल कांडपाल, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी,और बसंत चंदोला समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News