केदारघाटी रेस्क्यू ऑपरेशन: रिकॉर्ड समय में 15 हजार से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में केदारघाटी में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया।अभियान में 15 हजार से अधिक यात्रियों और स्थानीय लोगों को हवाई और पैदल मार्गों से सुरक्षित निकाला गया है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि अब प्राथमिकता केदारघाटी में हालात को जल्द से जल्द सामान्य करने की है।

31 जुलाई को केदारघाटी में अतिवृष्टि के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त मार्गों के कारण हजारों यात्री फंस गए थे। मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं रेस्क्यू ऑपरेशन की सतत निगरानी की और सभी जरूरी संसाधनों को तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो बार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया।

भारत सरकार की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन में चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। इसके साथ ही राज्य के पांच हेलीकॉप्टरों के माध्यम से भी सैकड़ों यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

केदारघाटी में क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, डीडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने आपसी समन्वय से त्वरित गति से कार्य किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 7 अगस्त से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी और श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News