कोतवाली पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर को नशा मुक्त व भय मुक्त बनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके, द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों, अभ्यस्त अपराधियो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है l क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग दिनांक 12.04.25 को समण मंदिर पुल के पास एक वाहन टाटा 407 संख्या UK02CA0770 रंग सफेद में अवैध शराब अंग्रेजी 8 PM बरमुड़ा xxx रम की 19 पेटी कुल 912 पव्वे का परिवहन करते एक अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र गोविन्द सिंह नि0 देवी मंदिर मल्ला बिलौना बागेश्वर उम्र 48 वर्ष गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर अभियोग मु0 FIR NO 26/25 U/S 60/72 Ex Act पंजीकृत है।

Breaking News