भारत। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाल लिया है। द्विवेदी ने जनरल मनोज सी पांडे की जगह पदभार ग्रहण किया है। उपेंद्र द्विवेदी इससे पहले उप सेना प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे। केंद्र सरकार ने 11 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी।
द्विवेदी को 1984 में 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन दिया गया था। इसके बाद उन्होंने इसी यूनिट की कमान भी संभाली। जनरल द्विवेदी को उत्तरी और पश्चिमी दोनों थियेटरों को संतुलित करने का गौरव प्राप्त है। उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तरी कमांडर के रूप में आतंकवाद विरोधी अभियानों को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।