कठायतबाड़ा में हुई मेकअप प्रतियोगिता, सीमा कोरंगा रही विजेता

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कठायतबाड़ा में आयोजित मेकअप प्रतियोगिता में सीमा कोरंगा ने पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजक अन्नू मेहता और दिया मेहता ने बताया कि रविवार को उनके मेकअप कोर्स का समापन हुआ, जिसके बाद प्रतिभागियों की कला को परखने और निखारने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में व्यापार संघ की उपाध्यक्ष इंदु चौधरी और प्रसिद्ध फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट नेहा रावल शामिल थीं। प्रतियोगिता में कविता मेतवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर ज्योति रावत रहीं। आयोजकों ने बताया कि कोर्स के बाद महिलाओं के लिए रोजगार की असीम संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे वे अपनी कला को व्यावसायिक रूप से उपयोग कर सकें। कार्यक्रम में गीता खेतवाल, जानकी कार्की, खुशी खेतवाल, सीमा खेतवाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News