माल्टा उत्पादन से विपणन तक सशक्त पहल: किसानों की आय बढ़ाने को जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

खबर शेयर करें -

विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने फीता काटकर किया। उन्होंने जनपद में माल्टा व नींबू वर्गीय फलों के परंपरागत उत्पादन को वैज्ञानिक पद्धतियों, प्रोसेसिंग एवं प्रभावी विपणन से जोड़ने पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने माल्टा सहित अन्य उत्पादों के दिल्ली में विपणन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को उचित मूल्य दिलाने हेतु विभागीय स्तर पर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा सी-ग्रेड माल्टा का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹10 प्रति किलोग्राम तथा नींबू व गलगल का ₹7 प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है।

उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को माल्टा क्षेत्रफल विस्तार, अन्य किसानों को उत्पादन से जोड़ने तथा प्लास्टिक बैग/गमलों में पौध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही माली के माध्यम से क्षेत्र भ्रमण, किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान, नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज व डिहाइड्रेशन यूनिट के प्रस्ताव, मार्केटिंग टीम गठन तथा रीप के माध्यम से समयबद्ध दर निर्धारण के निर्देश भी दिए गए।


जिलाधिकारी ने कहा कि उत्पादन–प्रोसेसिंग–मार्केटिंग के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा, ताकि आगामी 4–5 वर्षों में किसानों की आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।

विधायक श्रीमती पार्वती दास ने फल-सब्जी उत्पादकों हेतु कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता रेखांकित की। मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने स्थानीय नर्सरी विकास पर बल दिया।

कार्यक्रम में शंकर फूड प्रोजेक्ट द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा प्रगतिशील किसानों रोशन सिंह, शंकर सिंह, हीरा सिंह, चंदन सिंह व राजेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में जनपद के कृषक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News