औषधियों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, औषधि प्रशासन रखेगा कड़ी नजर
बागेश्वर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों तथा आयुक्त एवं अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशों के क्रम में कफ सिरप प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी द्वारा गरुड़ क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दो मेडिकल स्टोरों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। औषधि निरीक्षक ने मौके पर ही दोनों मेडिकल स्टोरों का क्रय-विक्रय कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया तथा स्पष्ट किया कि जब तक अनियमितताओं से संबंधित संतोषजनक स्पष्टीकरण और अनुपालन प्रस्तुत नहीं किया जाएगा, तब तक दुकानें नहीं खोली जाएंगी। साथ ही चेतावनी दी गई कि उचित जवाब न मिलने की स्थिति में दोनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
इसी के साथ छह अन्य मेडिकल स्टोरों में भी अनियमितताएं पाए जाने तथा लाइसेंस की शर्तों का पालन न करने पर सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर बच्चों की दो कफ सिरप के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। साथ ही यह भी पाया गया कि प्रश्नगत औषधियां कोल्डरिफ, रेस्पीफ्रेश टीआर और रिलाइफ का कोई स्टॉक दुकानों पर उपलब्ध नहीं था।
औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी प्रकार की खांसी या जुकाम की दवा न दी जाए। पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को भी केवल चिकित्सक की जांच और उचित खुराक के बाद ही औषधियां उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यदि दवाएं मानकों के अनुरूप नहीं पाई गईं, तो औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा योग्य चिकित्सक के पर्चे पर ही औषधियां वितरण करने के निर्देश दिए गए। औषधि प्रशासन की यह अभियानात्मक कार्यवाही जनपद में आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।

