लापता बच्चा चोटिल हालत में जंगल में मिला, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया 

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जगथाना निवासी एक 12 वर्षीय बच्चा मंगलवार को अपनी माता से झगड़ा कर घर से अचानक कहीं चले गया था। इसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिला।

मामले की सूचना ग्रामीणों ने 112 पर भी दी और बृहस्पतिवार सुबह जब कुछ ग्रामीण जंगलों की ओर जा रहे थे। तभी बच्चा बेहोशी की हालत में गांव के पास के जंगल में ही मिल गया। बच्चें के शरीर पर चोट के निशान थे। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने बताया कि बच्चे के सिर, मुंह, पीठ पर चोट के निशान है‌। ग्रामीणों का अंदेशा है कि बच्चा चट्टान से गिर गया होगा जिस कारण उसे इतनी चोट आई है। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News