बागेश्वर: जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 23 सहायक शिक्षकों की भर्ती हुई है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर नए सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की है। शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक पार्वती दास ने 19 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि शेष रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उन पर भी नियुक्ति की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विनय कुमार के अनुसार 10 अगस्त को हुई काउंसलिंग के बाद 23 अभ्यर्थियों का चयन सहायक शिक्षक पद के लिए किया गया था। अगली काउंसलिंग 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।