पंचायत चुनाव की हॉट सीट से नवीन परिहार और तोली से नीमा गड़िया ने किया नामांकन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया जारी है। कल और आज जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 8 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। वही हॉट सीट सात से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार और तोली सीट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीमा गड़िया ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के बाद नवीन परिहार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अपने पिछले कार्यकाल के अधूरे कार्यों को पूरा करने के इरादे से मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा कर रहे हैं और इस बार खेती को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ठोस रणनीति बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले कार्यकाल में कई कार्य किए गए हैं, अब जो अधूरे रह गए, उन्हें पूरा करना है। खासतौर पर किसानों की खेती को जंगली जानवरों से बचाना मेरी प्राथमिकता है।

वहीं तोली सीट से नामांकन करने वाली नीमा गड़िया ने बताया कि उनके क्षेत्र में आपदा की वजह से विकास की गति प्रभावित होती रही है। ऐसे में उनकी प्राथमिकता होगी कि मार्गों और आधारभूत संरचनाओं को आपदा-प्रवण स्थितियों के अनुरूप सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि, उन्होंने पहले भी विकास के कई कार्य किए हैं। अब समय है उन्हें आगे बढ़ाने का। क्षेत्र के रास्ते और आपदा से निपटने की तैयारियों को मजबूत करना जरूरी है।

बागेश्वर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आने वाले दिनों में नामांकन की संख्या और भी बढ़ सकती है। देखना होगा कि इस चुनावी समर में कौन जनता का भरोसा जीतता है।

Breaking News