नव युवक मंगल दल और महिला मंगल दल ने पकड़ी शराब की खेप, गांव को नशामुक्त बनाने का लिया संकल्प

खबर शेयर करें -

जगनाथा (कपकोट): बागेश्वर ने नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने की दिशा में जगनाथा के नव युवक मंगल दल और महिला मंगल दल ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों दलों ने गांव को पूरी तरह नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में शनिवार की रात करीब नौ बजे ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी, जो लग्जरी कारों में भरकर ले जाई जा रही थी।

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कारों को रोक लिया और शराब की पेटियां बाहर निकालीं। इसकी सूचना तुरंत कपकोट थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि यदि पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाया तो गांववाले आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष खुशाल सिंह दानू ने बताया कि पिछले कुछ समय से गांव में शराब की तस्करी तेजी से बढ़ रही है, जिससे समाज दूषित हो रहा है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए गांव की युवतियों और युवाओं ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 26 पेटी शराब बरामद की। मामले में असों निवासी सुमित शाही और लीती निवासी तुनज गड़िया के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी सीज कर दिया है।

क्षेत्राधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का यह कदम समाज के लिए मिसाल है और पुलिस तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Ad Ad
Breaking News