बागेश्वर : आज प्रदेश के यशस्वी ऊर्जावान माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का बागेश्वर जिले में आगमन हुआ. माननीय मंत्री जी के बागेश्वर आगमन पर बागेश्वर के नर्सिंग साथियो द्वारा नर्सिंग अधिकारी के 1314 पदों का परिणाम आने की खुशी में माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया हैं. माननीय मंत्री जी द्वारा सभी नर्सिंग साथियों को बधाई एवं आश्वासन दिया कि 26 जनवरी 2025 तक सभी को नियक्ति पत्र दिया जायेगा. संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के जिला अध्यक्ष खड़क सिंह मेहरा द्वारा बताया गया कि हमारे संगठन की मेहनत और आंदोलनों से 13 वर्षो बाद प्रदेश में समान्य नर्सिंग अधिकारी की भर्ती 3019 पदों पर पूर्ण होने जा रही हैं. वर्षवार की नीव 13 वर्ष पहले संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री हरीकृष्ण बिजल्वाण , श्री रवि रावत, श्री गोविन्द रावत, श्री पुष्कर जीना द्वारा रखी गयी. 2020 से वर्षवार भर्ती की लड़ाई और तेज हुई. जिसके बाद प्रदेश में 3019 पदों पर नर्सिंग भर्ती सरकार द्वारा निकली गयी. संगठन के पूर्व पदाधिकारीयों का इसमें बहुत बड़ा त्याग रहा. आज कार्यक्रम में बागेश्वर विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री बलवंत भौर्याल जिला पंचायत प्रशासक बसंती देव, बागेश्वर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्शवान, मौजूद रहे. नर्सिंग अधिकारी बागेश्वर संजय कपकोटि, दीपा बड़ती, मनीषा कपकोटी, दीपा गुड़िया बड़ती, गरिमा जोशी, सतोष भंडारी, खड़क सिंह, हरिओम उपाध्याय, ममता, पूजा, निधि, नीतू, संगीता, मौजूद रहे.