बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका के कीड़ा मैदान में न्याय पांचयत फल्यांटी से आच्छादित समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की खेल महाकुम्भ की विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला युवक समिति के पूर्व अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र खेतवाल व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नरेन्द्र खेतवाल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। विशिष्ट अतिथि अर्जुन सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिवर्ष खेलमहाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को क्रमशः 300, 200 व 150 रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है।
न्याय पंचायत से चयनित प्रतिभागी विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड से चयनित प्रतिभागी जनपद स्तर पर तथा जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर-14 व अण्डर-17 आयु वर्ग में बालक/बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। आज सम्पन्न प्रतियोगिताओं में अण्डर-14 बालक वर्ग कबड्डी में राइका तुपेड़ विजेता तथा आनन्दी एकेडमी घिरौली उपविजेता रहे। अण्डर-14 बालिका वर्ग कबड्डी में आनन्दी एकेडमी घिरौली विजेता एवं राबाइका बागेश्वर उपविजेता रहे। अण्डर-17 बालक कबड्डी में विमोजोस्माराइका बागेश्वर विजेता तथा महर्षि विद्या मंदिर बिलौना उपविजेता रहें। अण्डर-17 बालिका कबड्डी में विमोजोस्माराइका बागेश्वर विजेता तथा राबाइका बागेश्वर उपविजेता रहें। खो-खो बालिका अण्डर-14 में राउमावि गैराड़ विजेता तथा राबाइका बागेश्वर उपविजेता रहें। खो-खो अण्डर-17 बालिका में राबाइका विजेता तथा उमावि पंतक्वैराली उपविजेता रहें। बॉलीबॉल अण्डर-17 में स्टेडियम बागेश्वर की टीम विजेता तथा बाबा बागनाथ की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम का संचालन संजय टम्टा प्रवक्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमलेश तिवारी, ललित कालाकोटी, संजय मसीह, कुलदीप वर्मा, अंजू दिगारी, कृष्ण सिंह खाती, लक्ष्मण सिंह कोरंगा, किशोर कुमार, राजेश आगरी, गिरीश रावत, मनोज असवाल, जितेन्द्र वर्मा, सुरेश राम, आलम राम पाल, चम्पा बोरा, नीलम कार्की, दीक्षा दानू, निर्मला पाण्डे, इन्द्रा दानू, प्रताप महरा, हेम जोशी, गोविन्द प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।