बागेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 11 अगस्त 2025 को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। रविवार को करीब नौ बजे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्य शिक्षाधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के चलते लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

