इंद्रमणि बडोनी जयंती पर कन्यालीकोट में सांस्कृतिक रंग, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की उत्तराखंड की समृद्ध विरासत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर:उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और महान लोकनायक इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) कन्यालीकोट में भव्य लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिश्चंद्र जी के नेतृत्व में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। लोकनृत्य, लोकगीत, नाट्य मंचन और पारंपरिक वेशभूषा में सजे विद्यार्थियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से राज्य आंदोलन और पहाड़ी जीवनशैली पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को खूब सराहना मिली।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी इंस्टॉलेशन एवं प्रदर्शनी भी लगाई गई। इनमें पारंपरिक खान-पान, लोक वाद्य यंत्र, हस्तकला, रीति-रिवाज, लोक परंपराएँ तथा पर्व-त्योहारों की झलक देखने को मिली। प्रदर्शनी ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और ग्रामीणों को भी राज्य की सांस्कृतिक विविधता से रूबरू कराया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पीटीए अध्यक्ष, अभिभावकगण एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रधानाचार्य श्री हरिश्चंद्र जी ने अपने संबोधन में लोकनायक इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन, उनके संघर्ष और उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से बडोनी जी की सादगी, समर्पण और राज्यप्रेम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News