दो पेटी देशी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 27.04.2025 को श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशों के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत थाना कपकोट पुलिस द्वारा पैनोरा रोड कपकोट के पास से एक व्यक्ति को दो पेटी (48 अद्धे ) देशी शराब गुलाब मार्का सहित गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना कपकोट में एफ FIR. N0.-17/ 2025 धारा 60 आबकारी एक्ट का पंजीकृत किया गया.
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
तनुज गढ़िया उर्फ तारा पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम लिली थाना कपकोट उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ. नि. संजय धौनी
2. का. अशोक कुमार
3. का. नवीन सिंह

Breaking News