बागेश्वर के रणकुड़ी गांव में धनतेरस की रात को घटी घटना में नशे में धुत ग्रामीण ने गैस सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी थी। जिसमें 11 लोग बुरी तरह झुलस गए थे।तीन अन्य घायलों की हालत गंभीर, आग से झुलसे ग्यारह ग्रामीणों में से एक और ग्रामीण की शुक्रवार शाम चार बजे उपचार के दौरान महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में मौत हो गई है।
इससे पहले पांच ग्रामीणों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। अब मृतकों की संख्या छह पहुंच गई है। सूचना मिलते ही गांव में फिर शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शोकाकुल ग्रामीण इस घटना के मंजर को याद कर आज भी दहशत में हैं।