बागेश्वर। मेहनरबूंगा के लोगों ने बाईपास सड़क में डामरीकरण को लेकर लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन किया। एक सप्ताह के भीतर समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
मेहनरबूंगा के लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण 10 वर्ष पहले हो गया था, लेकिन अब तक डामरीकरण नहीं हुआ है। लोगों को रोजाना कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सड़क पर बने गड्ढे, कीचड़ राहागीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी बन जाते हैं।
प्रशासन से पहले भी सड़क में डामरीकरण करने की मांग की जा चुकी है। कहा कि तय समय तक डामरीकरण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अर्जुन देव, लक्ष्मण कुमार, सूरज, सुंदर कुमार, भरत कुमार, दिनेश चंद्र, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।