पुलिस और वन स्टॉप सेंटर ने नीलेश्वर वार्ड में एक नाबालिग का विवाह रूकवाया, परिजनों की काउंसलिंग की

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के नीलेश्वर वार्ड में एक नाबालिग लड़की का विवाह 25 अप्रैल 2025 को होना था। मौके पर प्राप्त सूचना पर प्रभारी एंटी
ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट उपनिरीक्षक मीना रावत, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम, थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ संबंधित स्थान पर पहुंची। लड़की की जन्मतिथि चेक की तो लड़की 17 वर्ष की निकली। टीम द्वारा लड़की के परिजनों की काउंसलिंग करायी गयी। उन्हें बाल विवाह अधिनियम के बारे में बताया गया। शुक्रवार को करीब तीन बजे काउंसलिंग में लड़की के परिजनों ने स्वीकार किया कि वे कानून का पालन करते हुए बालिग होने पर लड़की का विवाह कराएंगे।

Breaking News