सरयू नदी में पूर्व सैनिक के बहने से सनसनी फैल गई

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट उतरौड़ा में एक पूर्व सैनिक के डूबने से सनसनी फ़ैल गई है। खोजबीन के लिए पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की मौके पर पहुंची। बुजुर्ग की खोजबीन जारी है।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार उतरौड़ा निवासी 62 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी के सरयू नदी में बहने की सूचना है।शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उफनाई सरयू नदी में बुजुर्ग बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पूर्व सैनिक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उन्होंने स्वयं नदी में छलांग लगाई है। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सरयू नदी उफान पर है। जिस कारण वह छलांग लगाते ही बह गए। राहत और बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ खोजबीन कर रहे हैं। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News