बागेश्वर। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री चन्द्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु बागेश्वर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 27-10-2025 की सायं प्रभारी एसओजी निरीक्षक श्री सलाउद्वीन के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा बागेश्वर-कपकोट मार्ग पंद्रहपाली तिराहा पर चैकिंग के दौरान प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दुर्गाराम निवासी बदियाकोट थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर उम्र 23 वर्ष के कब्जे से पिट्टू बैग में मोटर साइकिल न0-UK08R7019 (अपाचे) से परिवहन कर ले जाए जा रहे 2.006 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह चरस अपने घर से हल्द्वानी ले जा रहा था। बरामदगी के आधार पर थाना बागेश्वर में एफआईआर नंबर 69/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना एसआई मनोहर चंद के सुपुर्द की गई है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
