पुलिस ने 207 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। 24-08.2024 को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत SOG प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाई बगड़ पुल सौग रोड से हरीश कुमार निवासी ग्राम वानरी मण्डलसेरा थाना व जिला बागेश्वर उम्र-37 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 207 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई एवं मौके पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कपकोट बागेश्वर में मु0 FIR N0-26/2024 अन्तर्गत धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक सलाउद्वीन (प्रभारी SOG), हे0का0 राजभानु, आरक्षी रमेश सिंह (ANTF), आरक्षी भुवन बोरा, आरक्षी संतोष सिंह (ANTF), आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News