पुलिस ने 29 बोतल अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ब्यूरो चीफ – मोहिउद्दीन अहमद तिवारी

बागेश्वर। वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराधियो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट, श्री मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत दिनाँक-08/07/2025 थानाध्यक्ष झिरौली मनवर सिंह के नेतृत्व में झिरौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत बोड़ी के पास सुरेश सिंह नेगी पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी सिया, थाना झिरौली, जिला बागेश्वर, उम्र 56 को 30 अद्दे देशी मसालेदार गुलाब बाजपुर माल्टा मार्का, 13 बोतल मैक्डवल रम व 01 बोतल बरमूडा रम ( कुल 29 बोतल ) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना झिरौली में FIR N0-04/25 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी एक्टपंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. Addsi भूपेंद्र सिंह भाकुनी
2. HC 10 Cp प्रमोद रावत
3. HC 19 Cp कुंदन कठायत
4. HC 83 Cp प्रकाश जोशी

Breaking News