कोट भ्रामरी मेले को लेकर पुलिस ने की बैठक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पुलिस ने आगामी कोट भ्रामरी मेले को लेकर मंदिर समिति और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।

बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी की अध्यक्षता में ब्लॉक मीटिंग हॉल में हुई गोष्ठी में मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने, मेले में आने वाली समस्याओं/पुलिस सुरक्षा, कानून और शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग आदि के बारे में चर्चा कर सुझाव लिए गए। उन्होंने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

होटल व्यवसायियों को बताया गया कि बिना आईडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में न ठहराने दिया जाए। मेले के दौरान होटल में आने जाने वाले व्यक्तियों का विवरण (आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पता आदि) रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करें। उनके वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराए। किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दें।

मेले के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 , 9411112913, 05963-25009, 1930 के माध्यम से देने की बात कहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News