बागेश्वर में नाबालिग को वाहन देना परिजनों को भारी पड़ गया। पुलिस ने 25,000 का जुर्माना लगाकर वाहन सीज किया।
बुधवार को यातायात उपनिरीक्षक जीवन सिंह सामंत के नेतृत्व में आरे मंडलसेरा बायपास के पास में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को खतरनाक तरीके से चलाने पर रोका गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक 14 वर्ष का पाया गया। मौके पर पुलिस ने वाहन स्वामी चौरा पांडे निवासी भैरूचौबट्टा का 25,000 का चालान किया और वाहन सीज कर लिया। भविष्य में नाबालिग को वाहन न देने की हिदायत दी।