बागेश्वर। बागेश्वर में आज क्रिसमस पर्व के पावन अवसर पर ‘आशा उत्सव’ का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव के रंगों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फादर नवीन डिसूजा उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर प्रार्थना नृत्य से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता, प्रेम और उल्लास से भर दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, समूह नृत्य और नाट्य मंचन जैसी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। क्रिसमस से जुड़ी झांकियों और नाटकों के माध्यम से बच्चों ने प्रभु यीशु के प्रेम, त्याग और मानवता के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, अनुशासन और मंच पर उनकी शानदार प्रस्तुति देखकर उपस्थित अभिभावक एवं अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए रचनात्मक एवं आकर्षक स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इन स्टॉलों में हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुएं, खाद्य सामग्री और खेल गतिविधियाँ शामिल थीं, जिन्हें देखने और खरीदने के लिए अभिभावकों में खास उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए आयोजित लकी ड्रा ने कार्यक्रम में रोमांच और खुशी का माहौल बना दिया। लकी ड्रा में चयनित अभिभावकों को विद्यालय की ओर से आकर्षक उपहार भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि फादर नवीन डिसूजा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने क्रिसमस के अवसर पर प्रेम, शांति, सेवा और सद्भाव का संदेश देते हुए समाज में एक-दूसरे के प्रति करुणा और सहयोग की भावना विकसित करने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रबंधक फादर अरुण कुमार सरदाना ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। वहीं उप-प्रधानाचार्या कुमारी सुनीता ने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और एकता का संदेश है, जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समर्पित आयोजन, अनुशासित प्रस्तुतियाँ और उल्लासपूर्ण वातावरण के चलते ‘आशा उत्सव’ सभी के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी कार्यक्रम बनकर उभरा।




