बागेश्वर। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल प्रवास आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अपने प्रवास के दौरान माननीय राष्ट्रपति ने श्री माँ नयना देवी मंदिर तथा कैंची धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के 20वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग भी किया।
अपने प्रवास के उपरांत माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज सायं हल्द्वानी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।माननीय राष्ट्रपति के प्रस्थान अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊँ ऋद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी., एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

