जिला दौरे पर पहुंचे प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा उत्तराखंड देहरादून जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, ग्रीन इंडिया, मनरेगा, उच्च शिक्षा समेत परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर जल्द ही महालेखाकार लेखा परीक्षा, परफॉर्मेंस ऑडिट करने जा रहा है। मंगलवार को जनपद दौरे पर पहुंचे प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा उत्तराखंड देहरादून प्रवेंद्र यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महालेखाकार लेखा परीक्षा आधुनिक तकनीक का उपयोग कर हर साल जिलों की ऑडिट कर रहा है।

आपत्तियों की रिपोर्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाईन सम्बंधित विभागों को भेज रहा है। पिछली दस वर्षों की रिपोर्ट जिला स्तरीय कार्यालयों को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महालेखाकार लेखा परीक्षा ने पेपर लेस की तरफ तेजी से काम किया है। कोई भी पत्राचार कागज से नही हो रहा है। उन्होंने कहा अब सभी ऑडिट आईटी आधारित होगी। जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभागों को ऑनलाईन भेजी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए ऑडिट आपत्तियों को लेकर सुझाव भी लिए ।

जिला सभागार में आयोजित बैठक में प्रधान महालेखाकार ने कहा कि हम भले ही एक सरकारी तंत्र का हिस्सा है, लेकिन हम सब जनता के लिए है। जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि लोकहित में ऐसी योजनाओं को चयन किया जाए जो समय से पूरी हो और जिसका लाभ जनता को मिल सकें।

बैठक में एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम बागेश्वर मोनिका, गरुड़ जितेंद्र वर्मा, कपकोट अनुराग आर्य, सीईओ गजेंद्र सोन, पीडी शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News