कुंती और दूँगाड़ गधेरों के जलभराव से जनता त्रस्त, विधायक दास ने उठाई आवाज

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र के पहले दिन अपने क्षेत्र की समस्या को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि कुंती गधेरे और दूँगाड़ गधेरे से हो रहे जलभराव से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। विधायक ने नियम 53 के अंतर्गत सरकार से तत्काल समाधान की मांग की और कहा कि समय पर कार्रवाई होने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

Breaking News