बागनाथ मंदिर में हुआ शुद्धिकरण यज्ञ, कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

खबर शेयर करें -

बागेश्वर‌। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की बुद्धि और आत्मा शुद्धि के लिए बाबा बागनाथ मंदिर में हवन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं पर देवभूमि के धामों और मंदिरों के बाजारीकरण का आरोप लगाया है।

गोकुल परिहार ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की मत्ती नष्ट-भ्रष्ट हो चुकी है। जिसके कारण देवभूमि के धामों और मंदिरों का बाजारीकरण हो रहा है। जिला महामंत्री (संगठन) कवि जोशी ने आरोप लगाया कि भाजपा देवभूमि के मंदिरों को निजी ट्रस्टों को सौंपकर अपने निजी स्वार्थ पूरे कर रही है और धर्म का राजनीतिक उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की आत्मा मर चुकी है और यह हवन उनके शुद्धिकरण के लिए किया गया है ताकि भविष्य में देवभूमि के मंदिरों और जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

कार्यक्रम में भगवत सिंह डसीला, कवि जोशी, राजेन्द्र टंगरिया, सुनील पाण्डेय, भीम कुमार, संजय चनियाल, कुंदन गोस्वामी, जयदीप कुमार, दिव्यांशु पिंडारी, चंदू कोरंगा आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News