बागेश्वर जनपद के पंतक्वेराली गांव के अमृत सरोवर के आस पास रेडक्रॉस सोसायटी और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपे गए, जिनमें देवदार, बुरांश, काफल, अतीस, टून, खुरमानी, वैगनबेनिया और मेहल आदि पौधों का रोपण किया गया।
पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने किया। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक रूप से राखियां तैयार कर पेड़ों को बांधा और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। राखियों के माध्यम से पेड़ो के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना भी एक कदम था। पेड़ों को रक्षाबंधन के प्रतीक के रूप में अपनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। पौधारोपण को केवल एक रस्म न मानते हुए, पेड़ों की देखरेख और संरक्षण को भी प्राथमिकता दी गई।
वही इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल पौधे लगाने का नहीं, बल्कि उन्हें बचाने के लिए जनसहभागिता का एक अनुकरणीय प्रयास है। पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधना इस बात का प्रतीक है कि हम उन्हें केवल प्रकृति का हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य मानते हैं।
रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है। उन्होंने कहा कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी न केवल मानवीय पीड़ा को कम करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी अपनी जिम्मेदारी मानती है।
वरिष्ठ सदस्य राजेश्वरी कार्की ने कहा कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उससे भी ज्यादा जरूरी है उनकी सुरक्षा करना। आज हमने रक्षा सूत्र बांधकर यह वादा किया है कि हम इन पौधों को बड़ा होते देखेंगे और उनकी रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया, बल्कि पौधों से आत्मीय जुड़ाव का एक सुंदर संदेश भी समाज को दिया। इस दौरान सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, एसडीओ सुनील कुमार,वन रेंजर नारायण दत्त पांडे, गीता रावल,लता प्रसाद,वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा संजय साह जगाती, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, कन्हैया वर्मा,सुनीता टम्टा,वेद प्रकाश पांडे, डॉ हरीश दफौटी,दीपक खेतवाल,संदीप उपाध्याय,पंकज कांडपाल,नवीन जोशी, पारस वर्मा आर पी कांडपाल, हितांश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

