रेडक्रॉस ने दिखाई मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल दो युवकों को पहुंचाया अस्पताल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। गरूड़ क्षेत्र के दयागढ़ के समीप एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान भास्कर पुत्र दर्शन कठायत (उम्र 20 वर्ष) निवासी रणकुड़ी गरूड़ तथा उनके साथी मुकेश पुत्र दीवान नाथ (उम्र 20 वर्ष) निवासी रणकुड़ी गरूड़ के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दयागढ़ के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे।

घायलों को सड़क पर पड़ा देख रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल उन्हें अपने वाहन से जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. लता बोरा द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें उपचार हेतु भर्ती किया गया।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण के साथ सचिव आलोक पांडे तथा सोसायटी के अन्य सदस्य भी जिला अस्पताल में मौजूद रहे और घायलों के उपचार एवं आवश्यक व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग किया।
घटना की सूचना संबंधित पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। रेडक्रॉस सोसायटी की तत्परता और मानवीय सहयोग की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News