रोडवेज बस हवनतोली के समीप अनियंत्रित होकर नाली में गिरी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर डिपो की अठपैसिया दिल्ली बस सानीउडयार हवनतोली के समीप अनियंत्रित होकर नाली में गिरी गई। बस में सवार सभी लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बृहस्पतिवार सुबह अठपैसिया से दिल्ली को रवाना हुई बस कुछ की किमी का सफर तय करने सानीउडयार हवनतोली के समीप मोड़ काटते समय बस अनियंत्रित हो गई। बस का पिछला हिस्सा नाली में जा गिरा। बस को निकालने के लिए क्रैन बुलाई गई है। बस में सवार 25 लोग के सुरक्षित होने की सूचना मिली हैं। वाहन चालक के मुताबिक सड़क में पिरूल और मलबा होने के कारण मोड़ काटते समय बस अनियंत्रित हो गई। रोडवेज की बसें लगातार खराब होने और घटनाओं का शिकार होने से रोडवेज की छवि धुमिल हो रही है। यात्री मजबूरी में रोडवेज की बसों में सफर कर रहे हैं। सूदूरवर्ती क्षेत्र कमस्यारघाटी के लिए यह बस सेवा एकमात्र विकल्प हैं। इसके अलावा अन्य सेवाओं का अभाव हैं। बस में सवार लोग यहीं से पैदल हो गए। सवारियों मे अधिकतर युवा थे जो कि रानीखेत भर्ती में जा रहे थे। वो फिर मजबूरी में एक घंटे की देरी से अन्य निजी वाहन से रानीखेत के लिए निकले। लोगों ने परिवहन विभाग से घटना से सबसे लेनी की बात कही हैं।कहां कि नये वाहन चालक ऐसी सड़क पर न भेजें जाएं क्योंकि सड़क बहुत ख़तरनाक है गनीमत रही यह घटना पक्की सड़क में पहुंचकर हुई यदि कच्ची सड़क पर हुई होती तो बढ़ा हादसा हो सकता था। जो चालक वाहन चला रहे थे वो पहली बार इस रूट पर कल शाम ही गाड़ी लेकर पहुंचे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News