राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को पूरे जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ तथा तहसील परिसर से पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी एवं एनसीसी के कैडिटों ने मार्च पास निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। तथा अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गौरतलब है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 31 अक्टूबर जंयती के दिन दीपावली का त्योहार पडने के कारण शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

मंगलवार सुबह भागीरथी बाइपास से आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए आयोजित यह दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेडियम में आकर संपन्न हुई।

जिलाधिकारी भटगांई ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण करने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें राष्ट्र की एकता के लिए प्रतिबद्ध होने और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए नवभारत का निर्माण किया, जिसके लिए उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है, राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दौड़ पर हम सभी को किसी भी वाद से ऊपर उठकर नेशन फर्स्ट के साथ जुड़ना चाहिए। कहा कि सरदार पटेल का जीवन व उनकी दूरदर्शिता व राष्ट्र-समर्पण सदैव युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा। इधर तहसील परिसर से पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी एवं एनसीसी के कैडिटों ने अनेकता में एकता-भारत की विशेषता, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, दौडेगा भारत-जुडेगा भारत तथा एकजुट भारत-प्रगतिशील भारत आदि नारों के साथ रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। वहीं जिले के अन्य हिस्सों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, दीप जोशी, तहसीलदार दलीप सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, प्रभारी क्रीडा अधिकारी किरन नेगी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News