कोचिंग सेंटर के मानकों में दिखी कमी, एसडीएम ने किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। नगर में चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर का प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया। काेचिंग संचालकों को प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मानक पूरे करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सात कोचिंग सेंटरों में से छह के पंजीकरण नहीं पाए गए। मात्र एक संचालक के पास पंजीकरण मिला।

बुधवार को एसडीएम मोनिका के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, नगरपालिका प्रशासन और फायर सर्विस के अधिकारी की टीम ने नगर के नौ कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने कोचिंग सेंटरों में छात्रों की सुरक्षा से संबंधित उपकरणों और व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने तहसील रोड स्थित दो कोचिंग सेंटर, कठायतबाड़ा में चार, मुख्य बाजार में एक, डिग्री कॉलेज के समीप एक, मंडलसेरा में एक काेचिंग का निरीक्षण किया। इसमें से दो काेचिंग सेंटर बंद मिले।

एसडीएम मोनिका ने बताया कि काेचिंग सेंटर भवन के निचले तल पर संचालित होने, आग बुझाने के उपकरण न होने, छात्रों के आने जाने का विवरण न होने, कमरें में बिजली की वायरिंग खुली होने, फायर एनओसी नहीं होने, कोचिंग सेंटर का वैध पंजीकरण न होने, सफाई न होने, आपातकालीन दरवाजा न होने जैसी कई अव्यवस्थाएं देखी गई। कोचिंग सेंटर संचालकों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और खामियों को दूर की सख्त हिदायत दी गई। निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर कोचिंग संचालकों के नियम बनाए जाएंगे। इस मौके पर सीईओ जीएस सौन, ईई मोहम्मद अफजाल, ईओ हयात सिंह परिहार, प्रभारीअग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News